औरैया थाना सहार क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा गोकशी व गोतस्करी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्तों 1.कफील उर्फ कपील उर्फ कपिल पुत्र हनीफ...
औरैया थाना सहार क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा गोकशी व गोतस्करी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्तों 1.कफील उर्फ कपील उर्फ कपिल पुत्र हनीफ निवासी ग्राम पुर्वा रावत थाना सहार जनपद औरैया 2. साकिर पुत्र समीउल्ला निवासी पुर्वा रावत थाना सहार जनपद औरैया 3. अमानत हुसैन उर्फ इमामुद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन निवासी बदनपुरा थाना गोहन जनपद जालौन को पुलिस मुठभेड में 01 अदद देशी तमंचा,01 अदद खोखा कारतूस, 02 अदद जिन्दा कारतूस ,03 अदद मोबाइल फोन तथा 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार करने में बडी सफलता प्राप्त की।
No comments