Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

औरैया: झोपड़ी में लगाई आग हजारों की गृहस्थी जलकर हुई खाक

  झोपड़ी में लगाई आग हजारों की गृहस्थी जलकर हुई खाक रिपोर्ट। शिवकांत अछल्दा औरैया Mo 9568020695 अछल्दा। औरैया। चिंता नगला गांव में रिहायशी झ...




 झोपड़ी में लगाई आग हजारों की गृहस्थी जलकर हुई खाक


रिपोर्ट। शिवकांत अछल्दा औरैया

Mo 9568020695


अछल्दा। औरैया। चिंता नगला गांव में रिहायशी झोपड़ी में आग लगाए जाने की एक महिला ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला चिंता निवासी सरोज पत्नी धीरेंद्र ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह अपनी बड़ी पुत्र वधू के यह गई हुई थी छोटा पुत्र और पुत्र बधु आमने मायके गये हुई थी। तभी मौका पाकर उसके ही गांव निवासी तीन सगे भाइयों ने उसकी रिहायशी झोपड़ी में आग लगा दी और भाग गए इस आग से उसकी वाशिंग मशीन दो किटे दो चारपाईयां रजाई बकरियां बर्तन कपड़े बक्सा दो साइकिलें आदि हजारों रुपए कीमत का सामान जलकर खाक हो गया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर कस्वा प्रभारी रामनिवास ने घटना स्थल पर पहुँच जाँच पड़ताल कर की।इस सम्बंध में थानां प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने मामले की जाँच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

No comments