Page Nav

HIDE
Saturday, March 29

Pages

Breaking News:

कानपुर देहात: डीएम ने EVM वीवीपैट मशीनों का लिया जायजा।

 👉 जिलाधिकारी ने ईवीएम वीवीपैट  मशीनों की  चल रही एफएलसी का लिया जायजा। संवाददाता कुलदीप कुमार। कानपुर देहात संवाददाता कुलदीप कुमार आगामी ...

 👉जिलाधिकारी ने ईवीएम वीवीपैट  मशीनों की  चल रही एफएलसी का लिया जायजा।


संवाददाता कुलदीप कुमार।

कानपुर देहात संवाददाता कुलदीप कुमार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के प्रयोग हेतु ईवीएम वीवीपैट  मशीनों की एफएलसी दिनांक 11.9.2023 से वेयरहाउस में चल रही है जिसका निरीक्षण आज जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा किया गया।जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से वार्ता की एवं मशीनों के जांच के समय उपस्थित रहने हेतु आग्रह किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि मशीनों की एफ  एल सी सभी पार्टी प्रतिनिधियों के सम्मुख पूरी पारदर्शिता प्रक्रिया के तहत की जा रही है, जिससे की निष्पक्ष तरीके से आगामी निर्वाचन को संपन्न कराया जा सके।

Website Banane Wale Kaa Numbeer 9411066100

website banane wali company 9411066100
website kaise bany 9411066100
website banane wale ka whatsapp number 9411066100
वेबसाइट बनाने बाले का नंबर 9411066100
वेबसाइट बनाने वाली कंपनी 9411066100
वेबसाइट कैसे बने 9411066100
वेबसाइट बनाने वाले का whatsapp नंबर 9411066100

No comments