Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

औरैया: वीरपुर में युवक को मारपीट कर किया घायल ।

  युवक को मारपीट कर किया घायल । औरैया,अछल्दा -थाना क्षेत्र के अंतर्गत वीरपुर के प्रीतम पुत्र राधे श्याम दोहरे जो अपने खेतो पर धानी पौध देखन...

 युवक को मारपीट कर किया घायल ।





औरैया,अछल्दा -थाना क्षेत्र के अंतर्गत वीरपुर के प्रीतम पुत्र राधे श्याम दोहरे जो अपने खेतो पर धानी पौध देखने गया ।तभी रामू ठाकुर पुत्र दददा खेत पर गया। और उसको गाली गलौज देने लगा ।जब उसने मना किया तो उसके ऊपर ईट पत्थर से उसके सर पर मार कर घायल कर दिया।और जाति सूचक गालियां देने लगा ।वही पीड़ित परिवार ने थाने में जाकर लगाई न्याय की गुहार।

                           पीड़ित ने बताया है कि रामू ठाकुर एक भाजपा नेता बता रहा है ।और अपनी दबंगई दिखाते हुए पीड़ित परिवार को जान मारने की धमकी भी दे डाली।और कहा  मेरा कुछ नही कोई बिगाड़ सकता कहा है। तूने ज्यादा चमरा रंगवाजी दी तो और मारेंगे जब की पीड़ित को बराबर रास्ता घेर कर उसको गाली गलौज देता आ रहा है ।और जाति सूचक गालियां देता आ रहा है ।मगर आज उसको खेत पर घेर कर गाली गलौज कर उसके सर ईट पत्थर से सर पर बार कर घायल कर दिया ।और उसको चोरी के इल्जाम में फसाने की धमकी भी दे डाली।जब की रामू ठाकुर पर कई आरोप लगे हुए बताया जा रहा  दबंगई और भाजपा की हनक दिखाता है। देखते ऐसे दबंग लोगो पर कब तक प्रशासन कार्यवाही करता हैं।और पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या नहीं।


ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज।


No comments