Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

फ़िरोज़ाबाद : विधुत उपकेंद्र रैपुरा के अवर अभियंता अजय कश्यप दिखे एक्सन मोड़ में।

फ़िरोज़ाबाद के विधुत उपकेंद्र रैपुरा के अवर अभियंता अजय कश्यप दिखे एक्सन मोड़ में। चलाया चेकिंग अभियान  फ़िरोज़ाबाद के गांव नैपई में बिजली चोरी क...


फ़िरोज़ाबाद के विधुत उपकेंद्र रैपुरा के अवर अभियंता अजय कश्यप दिखे एक्सन मोड़ में। चलाया चेकिंग अभियान 




फ़िरोज़ाबाद के गांव नैपई में बिजली चोरी कर रहे चोरो मे मचा हड़कंप । 


फ़िरोज़ाबाद में इन दिनों विधुत चोरी को रोकने के लिए बिजली विभाग बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चला रहा है। इसी दौरान फ़िरोज़ाबाद के बिधुत उपकेंद्र रैपुरा ने गांव नैपई में चेकिंग अभियान चलाया । जंहा विधुत चोरी कर रहे चोरो में हड़कंप मच गया । 25 मई को 1:50 बजे करीब अजय कुमार कश्यप अवर अभियंता ने अपने हमराह तकनीशियन अनिल कुमार राठौर ,और संविदा कर्मी सूर्यकांत और अजय कुमार के साथ बकायदारों की सयोजन चेकिंग के दौरान दो लोग अतिरिक्त केबिल डालकर विधुत चोरी करते हुए पकड़े गए । जिनके खिलाफ विधुत विभाग विधुत चोरी निरोधक थाना आसफाबाद में प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। वही जिन उपभोकताओ का विधुत बिल नही भरा उनके विधुत विभाग की तरफ से मीटर को उतार लिया गया।

No comments