Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

कन्नौज में एक घर में हुआ धमाका घर के उड़े परखच्चे पु

कन्नौज में एक घर में हुआ धमाका घर के उड़े परखच्चे पुलिस जांच में जुड़ी।  एंकर कन्नौज घर में हुआ जोरदार धमाका धमाके से घर के उड़े परखच्चे माम...



कन्नौज में एक घर में हुआ धमाका घर के उड़े परखच्चे पुलिस जांच में जुड़ी। 


एंकर कन्नौज घर में हुआ जोरदार धमाका धमाके से घर के उड़े परखच्चे मामला कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के जेरकिला मोहल्ले का है जहां पर अचानक घर के अंदर तेज जोरदार धमाका हुआ और धमाके से घर के परखच्चे उड़ गए धमाके की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल व आला अधिकारी पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी घटना की जानकारी देते हुए कन्नौज पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि घर के अंदर विस्फोट होने की सूचना मिली है मौके पर फील्ड यूनिट फोर्स मौजूद है प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी मिली है धमाके में कोई भी घायल नहीं हुआ है परिवार के लोग सभी सुरक्षित हैं परिवार के मुताबिक विस्फोट का कारण घरेलू गैस सिलेंडर से होने का बताया जा रहा है यहां पर पटाखे बनाए जाने की सूचना है पूरे मामले पर गहराई से जांच की जा रही है विस्फोट का असली कारण क्या है पूरे प्रकरण की फिर भी गंभीरता पूर्वक जांच करके अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।


रिपोर्टर: दिलीप कश्यप कन्नौज 

8887781010



No comments