जाहर वीर महाराज की कथा में पहुचे भाजपा पार्षद मनोज शंखवार । फ़िरोज़ाबाद के वार्ड नम्बर 20 सुदामा नगर में 7 दिनों से चल रही बाबा जाहरवीर की क...
जाहर वीर महाराज की कथा में पहुचे भाजपा पार्षद मनोज शंखवार ।
फ़िरोज़ाबाद के वार्ड नम्बर 20 सुदामा नगर में 7 दिनों से चल रही बाबा जाहरवीर की कथा के बीच भाजपा पार्षद के पहुचने के दौरान वार्ड की जनता ने किया स्वागत । पार्षद मनोज शंखवार ने कथा वाचक को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया । इसी दौरान वार्ड के वुजुर्गो के साथ सभी संतजनों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया । वार्ड नम्बर के पार्षद मनोज शंखवार के साथ यतेंद्र शंखवार धीरज राठौर ,हरिओम कश्यम ,आकाश शर्मा के सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
No comments