Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

औरैया: एमजी अकादमी की छात्राओं ने थाना अध्यक्ष व चिकित्सक अधिक्षक राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन।

  संवादाता शिवकांत। औरैया -पुराने समय से राखी की परंपरा बहन का भाई पर विश्वास के रूप में मनाई जाती है समूचे भारतवर्ष में इस त्यौहार को बहने...

 



संवादाता शिवकांत।

औरैया -पुराने समय से राखी की परंपरा बहन का भाई पर विश्वास के रूप में मनाई जाती है समूचे भारतवर्ष में इस त्यौहार को बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं किंतु आज के समय में हर एक व्यक्ति को महिलाओं की सुरक्षा का वचन लेना चाहिए और ऐसा हो भी रहा है।

इस त्यौहार पर फफूंद स्थित एमजी अकादमी की छात्राओं ने अपना पर्व सामाजिक सुरक्षा का उत्तरदायित्व निभाने वाले फफूंद थाने के नवागंतुक थाना प्रभारी विनोद कुमार के हाथों में रक्षासूत्र बांधकर मनाया तत्पश्चात बच्चों ने चिकित्सा अधीक्षक फफूंद की कलाई पर भी रक्षा सूत्र बांधा इस अवसर पर थाना परिसर एवं अस्पताल परिसर के अन्य कर्मचारियों के हाथ पर भी छात्राओं ने रक्षा सूत्र बांधा। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती श्रेया भदोरिया एक्टिविटी इंचार्ज भोले सिंह पुष्पेंद्र कुमार एवं अन्य अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

No comments