Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

करोड़ो की लागत से बनी सिकंदरपुर नगर पंचायत कान्हा गौशाला बनी समशान घाट

करोड़ो की लागत से बनी सिकंदरपुर नगर पंचायत कान्हा गौशाला बनी समशान घाट कन्नौज जनपद के सिकंदरपुर नगर पंचायत में कान्हा गौशाला बनी शमशान घाट,कन...



करोड़ो की लागत से बनी सिकंदरपुर नगर पंचायत कान्हा गौशाला बनी समशान घाट


कन्नौज जनपद के सिकंदरपुर नगर पंचायत में कान्हा गौशाला बनी शमशान घाट,कन्नौज जनपद की सबसे बड़ी कान्हा गौशाला के हालात खराब,गायों की मौतों का शिलशिला जारी,कुछ दिन पहले इसी कान्हा गौशाला में निरीक्षण करने आये थे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक। मामला सिकंदरपुर नगर पंचायत के कान्हा गौशाला का है कन्नौज जनपद में सिकंदरपुर नगर पंचायत की सबसे बड़ी गौशाला है यहां आए दिन गाये मर रही है वह लगातार दम तोड़ रही है भीषण गर्मी में कड़कड़ाती धूप में गाय है धूम में पड़ी है तड़प तड़प कर अपना दम तोड़ रही हैं वहां पर मौजूद कर्मचारी ने बताया आज 5 गायों की मौत हुई है तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जो गाय हैं उनके सबों को खुलेआम गड्ढों में डाल दिया गया है इन सबो को कुत्ते नोच कर खाते हैं चारों ओर गौशाला में गायों के कंकाल पड़े हैं छत पर पड़े हैं यहां के जिम्मेदार अधिकारी है वह जानबूझकर अंजान बने हुए हैं गौशाला में जो चारे के लिए व्यवस्थाएं होती हैं सूखा भूसा है गांव को डाला जाता है हरा चारा व भूसे में कुछ मिलाया भी नहीं जाता है एक करोड़ 65 लाख लागत से बनी गाना गौशाला का जो टिन सेट में भूसा रखा है वह हल्की सी हवा में गौशाला में भूसे की गोदाम की टिन उड़ गई है,


सिकंदरपुर कान्हा गौशाला की दशा बनी दुर्दशा


कुल 452 गाये है जिसमे ईओ प्रदीप कुमार ने बताया 2 गायों की मौत हुई जबकि वहां पर कर्मचारी ने बताया और हम लोगो ने देखा 5 जानवरो की मौत हुई है और एक गाये धूम में पड़ी तड़प रही थी गाय को सूखा चारा खिलाया जाता है सूखा भूसा खिलाया जाता है गौशाला में चारा भूसे की व्यवस्था के लिए ईओ के चहेते ठेकेदार देखते हैं लाखों रुपए वहां पर चारे भूसे के नाम से निकाला जाता है और गर्मी में तड़प कर गायों की मौत हो जाती है।


अपर जिला अधिकारी ने गौवंशो की मौत की खबर को गंभीरता से संज्ञान लिया


इस संबंध में जब कन्नौज अपर जिला अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने तत्काल मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही।

No comments