Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

औरैया अनंतराम कस्बे में चोरों ने किया नगदी व जेवर पर हाथ साफ

औरैया-अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अनंतराम चौकी का मामला,बृजेंद्र सिंह पुत्र संतोष सिंह सेंगर निवासी नगला सिमार के घर में रात्र के अंधेरे ...

औरैया-अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अनंतराम चौकी का मामला,बृजेंद्र सिंह पुत्र संतोष सिंह सेंगर निवासी नगला सिमार के घर में रात्र के अंधेरे में कुछ अज्ञात चोरों धाबा बोल दिया नगदी व जेवरात लेकर चोर फरार हो गए। 


 





घर में बृजेंद्र सिंह की पत्नी कल्पना व उनके दो बच्चे 10 वर्ष रुद्र 7 वर्ष थे चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए घर में रखे 20000 नगदी एक लर, एक अंगूठी ,एक मंगलसूत्र ,एक ओम (सोने के) और 1 जोड़ी तोड़िया (चांदी की) चोर चोरी कर ले गए। बृजेंद्र सिंह एक ट्रक ड्राइवर है जो कोलकाता से पंजाब किसी कंपनी में ट्रक चलाते हैं वह सप्ताह में एक बार घर आया जाया करते थे करीब 2 दिन पहले  घर आए थे। घर के आंगन में तीनो लोग सो रहे थे। उसी दौरान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

No comments