निर्दलीय प्रत्याशी का भाजपा के बैनर तले शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम एसडीएम ने चेयरमैन सहित सभी सभासदों को शपथ ग्रहण कराई कन्नौज जनपद के सिक...
निर्दलीय प्रत्याशी का भाजपा के बैनर तले शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम एसडीएम ने चेयरमैन सहित सभी सभासदों को शपथ ग्रहण कराई
कन्नौज जनपद के सिकंदरपुर में-निर्दलीय प्रत्याशी का सपथ ग्रहण कार्यक्रम,सिकंदरपुर नगर पंचायत नवनिर्वाचित चेयरमैन ठाकुर हरिहर सिंह व समस्त सभासदों को उप जिला अधिकारी द्वारा दिलाई गई शपथ,छिबरामऊ बीजेपी विधायक अर्चना पांडे कन्नौज भाजपा सांसद सुब्रत पाठक भाजपा के बैनर तले हुआ शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम, छिबरामऊ क्षेत्र के सिकंदरपुर नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी से विगत दिनों हुए चुनाव मैदान में भाजपा से उर्वशी दुबे व समाजवादी पार्टी से सत्य प्रकाश बाथम व निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर हरिहर सिंह निर्दलीय प्रत्याशी देवकांत दुबे चुनाव मैदान में थे चुनाव के कड़े मुकाबले के बाद सिकंदरपुर नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर हरिहर सिंह ने 112 वोटों से सिकंदरपुर नगर पंचायत के चेयरमैन सीट पर कब्जा कर लिया ऐसे में आज निर्दलीय प्रत्याशी के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक व छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडे बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत कन्नौज जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ओमकार शाक्य जिला उपाध्यक्ष मुनीश मिश्रा आदि लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर ठाकुर हरिहर सिंह को छिबरामऊ उप जिला अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में शपथ ग्रहण की सिकंदरपुर नगर पंचायत के सभी 10 वार्डों के सभासदों ने भी शपथ ग्रहण की।
सिकंदरपुर नगर पंचायत के सभी नवनिर्वाचित सभासदों ने शपथ ली
बार्ड-1/अम्बेडकर नगर सभासद पार्वती देवी,बार्ड -2/सुभाष नगर सभासद प्रदीप सविता,बार्ड-3/नेहरू नगर सभासद नीतू कठेरिया,बार्ड-4/ शास्त्री नगर सभासद बेबी बाल्मीक,बार्ड-5/ मालवीय नगर सभासद अनीसा बेगम,बार्ड -6/ आजाद नगर सभासद सुनीता देवी,बार्ड-7/ इंद्रा नगर सभासद सत्यपाल यादव,बार्ड-8/लोहिया नगर सभासद रेनू तिवारी,बार्ड-9/ गांधी नगर सभासद सपना सिंह,बार्ड-10/ भगतसिंह नगर सभासद दुर्गेश रतन गुप्ता ने सपथ ग्रहण की।सिकंदरपुर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन ठाकुर हरिहर सिंह ने कन्नौज भाजपा सांसद सुब्रत पाठक छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडे तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत,जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत,जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ओमकार शाक्य आदि को शिल्ड गिफ्ट देकर सम्मानित किया ब फूल मालाओं से उनका जोरदार भव्य स्वागत किया,
शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा सांसद सुब्रत ने समाजवादी पर जमकर हमला बोला।
नगर पंचायत में ठाकुर हरिहर सिंह के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आए कन्नौज भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी थी समाजवादी पार्टी के गुंडों ने समाजवादी पार्टी में इतनी लूट होती थी उसका एक सीधा साधा उदाहरण है आप सैफई चले जाइए ऐसी कोई कोठी नहीं दो दो ढाई करोड़ से कम की हो।
*छिबरामऊ विधायक ने जनता का जनादेश स्वीकार किया*
छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडे ने जनता का जनादेश स्वीकार किया उन्होंने मंच पर भाषण देते हुए का सिकंदरपुर नगर पंचायत की जनता ने ठाकुर हरिहर सिंह को चुना है उनका स्वागत करते हैं सिकंदरपुर जनता ने जो भी फैसला लिया है वह स्वागत योग्य है जनता के विकास के लिए सिकंदरपुर नगर पंचायत चेयरमैन के साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में स्थानीय भाजपा नेता रहे नदारद।
खास बात देखने वाले यह रही कि सिकंदरपुर में नवनिर्वाचित चेयरमैन ठाकुर हरिहर सिंह के शपथ ग्रहण में भाजपा के जिला लेवल से लेकर विधानसभा तक के सभी नेता शामिल हुए लेकिन सिकंदरपुर नगर पंचायत के स्थानीय भाजपा नेता पूरी शपथ ग्रहण में नदारद रहे 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा नुकसान हो सकता गुटबाजी के चक्कर में।
संवाददाता--दिलीप कश्यप के साथ दीपक गुप्ता कन्नौज
No comments